दीपावली के बाद रायपुर की सफाई व्यवस्था पर महापौर मीनल चौबे का औचक निरीक्षण, लचर सफाई देखकर जताई नाराजगी

Date:

रायपुर। दीपावली पर्व के बाद राजधानी रायपुर में सफाई व्यवस्था की स्थिति जानने के लिए महापौर मीनल चौबे ने शुक्रवार को शहर के कई इलाकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शास्त्री बाजार समेत अन्य क्षेत्रों में जगह-जगह कचरे के ढेर और गंदगी फैली देखी, जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की।

महापौर ने मौके पर ही संबंधित जोन कमिश्नर और स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि सभी बाजारों और मुख्य मार्गों से कचरा व गंदगी तुरंत हटाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के बाद शहर की स्वच्छता और जनस्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

इसके अलावा महापौर मीनल चौबे ने मोतीबाग चौक मार्ग का भी निरीक्षण किया, जहां उर्स पाक आयोजन समाप्त होने के बाद भी सड़क पर अस्थायी दुकानें लगी हुई थीं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क को जाम मुक्त और साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...