BREAKING: नई दिल्ली। आईपीएस रतनलाल डांगी के खिलाफ एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले की जांच 2001 बैच के आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा और आईपीएस मिलना कुर्रे को सौंपी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विभाग आगे की कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई करेगा। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तर पर इस मामले पर निगरानी रखी जा रही है।