नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली से पटना जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद आपात स्थिति में दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा। एयरलाइन कंपनी के मुताबिक, उड़ान के दौरान क्रू मेंबर को तकनीकी खराबी का संदेह हुआ, जिसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को तुरंत वापस लाने का फैसला लिया गया।
फ्लाइट के सुरक्षित लैंड होने के बाद सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। एयरलाइन ने बताया कि तकनीकी जांच के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।
यात्रियों को फिलहाल वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था कराई जा रही है। एयरलाइन ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।