Gold Silver Price: रायपुर/नई दिल्ली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी के रुख और डॉलर की मजबूती का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला।
सोने में 7,200 रुपए की गिरावट
आज सोने की कीमतें 5.61% टूटकर 1,20,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। यह अब तक के उच्च स्तर 1,28,271 रुपए से करीब 7,200 रुपए कम है। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, यह सोने में पिछले कई महीनों की सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट है।
चांदी भी लुढ़की, 6,000 रुपए से ज्यादा की गिरावट
वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी गई। यह 5,989 रुपए फिसलकर 1,43,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। निवेशकों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक संकेतों और ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी की आशंका ने कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ाया है ।
विशेषज्ञों का अनुमान
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर डॉलर और बॉन्ड यील्ड में तेजी बनी रही, तो सोने-चांदी की कीमतों में और गिरावट संभव है। हालांकि, लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह एक अच्छा खरीद अवसर माना जा रहा है।