Naxal News: बस्तर। छत्तीसगढ़ समेत देश के माओवाद प्रभावित राज्यों में चल रही सघन कार्रवाई से नक्सली संगठन बौखलाया हुआ है। इसी बीच नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने एक पत्र जारी कर 24 अक्टूबर को देशव्यापी बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सली नेता अभय के नाम से जारी दो पेज के पर्चे में आरोप लगाया गया है कि साल 2022 से अब तक सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में 700 नक्सलियों और आम नागरिकों की हत्या की गई है।
पर्चे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान का भी जिक्र किया गया है, जिसमें कहा गया था कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा।
फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां नक्सलियों के इस बंद के एलान के बाद सतर्क मोड पर आ गई हैं, और सुरक्षा बढ़ा दीगई है।