RAIPUR NEWS: रायपुर। राजधानी की क्राइम ब्रांच पर गंभीर आरोप लगा है। एक कारोबारी ने आरोप लगाया है कि चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच में पदस्थ पांच पुलिसकर्मियों ने उसकी गाड़ी से दो लाख रुपये नकद चुरा लिए।
पीड़ित कारोबारी ने इस घटना की शिकायत दुर्ग एसएसपी से की, जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने प्रतिवेदन रायपुर एसएसपी को भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर एसएसपी ने आरक्षक प्रशांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है।