Chhattisgarh State Festival: आसमान में चमकेगी छत्तीसगढ़ की रजत जयंती, वायुसेना की सूर्यकिरण टीम करेगी हवाई करतब

Date:

Chhattisgarh State Festival: रायपुर। छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर राजधानी नवा रायपुर का आसमान 5 नवम्बर को ऐतिहासिक नज़ारा पेश करेगा। भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) अपने अद्भुत हवाई करतबों से देशभक्ति और रोमांच का अनोखा संगम पेश करेगी।

यह शानदार एयर शो राज्योत्सव के रजत जयंती समारोह का मुख्य आकर्षण होगा। सूर्यकिरण टीम अपने विशेष विमानों के साथ समन्वित फ्लाइंग फॉर्मेशन, हवाई कलाबाज़ियाँ और स्मोक ट्रेल्स के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी।

राज्य सरकार के अनुसार, इस अवसर पर देशभर से लोग नवा रायपुर पहुंचेंगे और आयोजन के लिए सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related