BHUPESH BAGHEL “X” POST : दीपावली पर बेटे से मिलने से रोके जाने पर भूपेश बघेल भावुक …

Date:

BHUPESH BAGHEL “X” POST : Bhupesh Baghel gets emotional after being stopped from meeting his son on Diwali…

रायपुर, 21 अक्टूबर 2025। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दीपावली के अवसर पर अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने की अनुमति न मिलने पर भावुक हो गए। चैतन्य बघेल शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं और उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद भी मिलने की इजाजत नहीं मिली।

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अपनी पीड़ा व्यक्त की और पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेकर कहा कि उनके बेटे को जेल में रखा गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि दो दशक पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के समय उनके पिता को जेल भेजा गया था, लेकिन त्योहार के दिन उनसे मिलने की अनुमति दी गई थी।

इस घटना पर कांग्रेस ने BJP सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह राजनीतिक द्वेष और अमानवीय कृत्य है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार पर भूपेश बघेल को अपने परिवार से मिलने से रोका गया, जिसे जनता अस्वीकार करती है।

चैतन्य बघेल को ईडी ने 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि वे छत्तीसगढ़ के लगभग 2,500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल हैं और करीब 1,000 करोड़ रुपये का अवैध प्रबंधन किया। जमानत याचिका खारिज होने के बाद भी उन्हें दिवाली पर पिता से मिलने की अनुमति नहीं मिली।

कांग्रेस इसे भाजपा सरकार की बदले की कार्रवाई के रूप में पेश कर रही है, जबकि भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...

Suspend News: प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करना पड़ा भारी, सहायक शिक्षक को किया  निलंबित

Suspend News: बलरामपुर। जिले की प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ...