CG BREAKING बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के शिकारी पारा में घर के अंदर मां-बेटी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि उसके पास ही उसकी बेटी मृत अवस्था में पाई गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल, घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। म एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, और हर एंगल से जांच जारी है ।
