PMJAY AWARD 2025 : Chhattisgarh declared ‘Best Performing State’, National Honor in PM-JAY
रायपुर, 15 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) में उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को “सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य” का राष्ट्रीय सम्मान मिला है। यह सम्मान आज भोपाल में आयोजित एनएचए कॉन्क्लेव में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के CEO सुनील कुमार बर्नवाल ने राज्य नोडल एजेंसी (SNA) की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला और प्रोजेक्ट डायरेक्टर (ऑपरेशन) धर्मेंद्र गहवाई को प्रदान किया।

राज्य में PM-JAY के तहत पंजीकृत अस्पतालों में से 97% सक्रिय हैं, जो पूरे देश में सबसे अधिक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध दावों की संख्या में भारी कमी और क्लेम प्रोसेसिंग के समय में उल्लेखनीय सुधार किए गए हैं। जनवरी–फरवरी 2025 में राज्यभर के 52 अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया और 45 अस्पतालों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई। 32,000 से अधिक मामलों में फील्ड ऑडिट किए गए, जिससे फर्जी दावों की रोकथाम और प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ी।
स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया की अध्यक्षता में जिलेवार मासिक समीक्षा बैठकें, अस्पतालों के साथ नियमित संवाद और स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन के जरिए योजना की निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। परिणामस्वरूप संदिग्ध दावों की संख्या घटकर 500 से कम रह गई है और क्लेम अप्रूवल का समय 7–10 दिन तक कम हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी पात्र परिवारों को गुणवत्तापूर्ण, निःशुल्क और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवा मिले। इस उपलब्धि से राज्य की कार्यकुशलता और प्रतिबद्धता राष्ट्रीय स्तर पर साबित हुई है।
