सक्ती : सक्ती जिले में उप जेल के बाहर एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जेलर और तीन आरक्षकों द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।
घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, मारपीट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय जांच के आदेश दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
