
BREAKING : अंंबिकापुर. अंबिकापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के सेंट्रल जेल में हत्या का आरोपी कैदी अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना सोमवार दोपहर की है. सूचना के बाद सुरक्षाकर्मीयों में हड़कंप मच गया. फरार कैदी की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक, मर्डर केस में कैदी मुकेश कान्त की तबीयत खराब होने पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर से मेडिकल कॉलेज अस्पताल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया. सोमवार सुबह बाथरूम जाने के बहाने वह कैदी सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. सुरक्षाकर्मीयों में हड़कंप मच गया. इधर कैदी के भागने की सूचना मणिपुर थाने में दी गई है. जिसके बाद पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है.