Trending Nowबिजनेसशहर एवं राज्य

IPO 2025 : LG Electronics India का IPO शुरू, निवेशकों की नजरें 15,000 करोड़ के OFS पर …

IPO 2025 : LG Electronics India IPO begins, investors eye ₹15,000 crore OFS…

नई दिल्ली/रायपुर, 7 अक्टूबर 2025। भारतीय शेयर बाजार में आज LG Electronics India Limited का Initial Public Offering (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह IPO 9 अक्टूबर 2025 तक खुलेगा और निवेशकों की निगाहें इस 15,000 करोड़ रुपए के ऑफर फॉर सेल (OFS) पर हैं।

IPO का ब्लूप्रिंट

इस इश्यू में कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं कर रही, बल्कि मौजूदा निवेशक कुल 10.18 करोड़ शेयर बेच रहे हैं, जो LG इंडिया की 15% हिस्सेदारी है। इस कदम से कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति और आत्मविश्वास का संकेत दिया है।

प्राइस बैंड और निवेश की डिटेल

IPO का प्राइस बैंड ₹1080 से ₹1140 प्रति शेयर है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट (13 शेयर) और अधिकतम 13 लॉट (169 शेयर) तक आवेदन कर सकते हैं। इस आधार पर न्यूनतम निवेश ₹14,820 और अधिकतम ₹1,92,660 होगा।

अलॉटमेंट का फॉर्मूला

50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए

35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए

15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए

इस फॉर्मूले से कंपनी चाहती है कि छोटे निवेशक भी ग्रोथ स्टोरी में हिस्सेदार बनें।

कंपनी की प्रोफाइल

LG Electronics India की पहचान केवल एक इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नहीं है। यह B2C और B2B दोनों क्षेत्रों में सक्रिय है। इसके उत्पाद जैसे वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED टीवी, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव ओवन भारत में व्यापक रूप से मौजूद हैं। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स नोएडा और पुणे में हैं। जून 2025 तक कंपनी का रेवेन्यू ₹6,337 करोड़ और प्रॉफिट ₹513 करोड़ रहा।

विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का मानना है कि मजबूत ब्रांड वैल्यू, स्थिर प्रॉफिट ग्रोथ और घरेलू उत्पादन इसे निवेश के लिए भरोसेमंद बनाते हैं। हालांकि, चूंकि यह OFS है, इसलिए IPO से कंपनी को सीधे पूंजी लाभ नहीं होगा।

बाजार में चर्चा

पिछले साल हुंडई मोटर्स इंडिया का IPO चर्चा में रहा था। अब LG Electronics IPO को लेकर भी बाजार में उत्साह है। विश्लेषक मानते हैं कि यह भारत में दक्षिण कोरियाई निवेश का अगला चरण हो सकता है और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में नए अवसर पैदा कर सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: