HONEYTRAP CASE : हनीट्रैप के जाल में फंसा रिटायर्ड RFO … लूटा दिया 40 लाख

HONEYTRAP CASE : Retired RFO trapped in honeytrap… robbed of Rs 40 lakh
जूनागढ़, 6 अक्टूबर 2025। जूनागढ़ पुलिस ने रिटायर्ड वन विभाग के RFO को हनीट्रैप में फंसाकर ₹40 लाख रंगदारी मांगने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में गिरफ्तार आरोपी हैं राजकोट निवासी उर्मिला, उसकी दोस्त सगुफ्ता उर्फ जोया (जूनागढ़ मूल, वर्तमान में राजकोट) और जूनागढ़ निवासी जीसन बड़वी।
घटना की पूरी कहानी
पुलिस के अनुसार, 2017 बैच के रिटायर्ड RFO को जून 2025 में उर्मिला ने फेसबुक पर दोस्ती का अनुरोध भेजा। इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और उर्मिला ने रिटायर्ड अधिकारी को राजकोट और चोटिला में मिलने बुलाया। वहीं, होटल में निजी पलों की जासूसी वीडियो बनाई गई।
इसके बाद आरोपी गिरोह ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अधिकारी से ₹40 लाख की मांग की। जब रिटायर्ड RFO ने रंगदारी नहीं दी, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
जूनागढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।