chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG TRANSFER BREAKING : रायपुर सचिवालय में अवर सचिवों के विभागों में बदलाव …

CG TRANSFER BREAKING : Changes in the departments of Under Secretaries in Raipur Secretariat…

रायपुर, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ सचिवालय ने सचिवालय सेवा के दो अवर सचिवों के विभागों में बदलाव किए हैं। जारी आदेशानुसार, अवर सचिव केपी नेताम और अमृत लाल यादव को एक-दूसरे की जगह जीएडी-1, ग्रामोद्योग विभाग में पदस्थ किया गया है।

सरकारी आदेश के अनुसार, यह बदलाव सचिवालय सेवा की आंतरिक कार्यवाही और विभागीय कार्य सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है।

आदेश के साथ ही दोनों अधिकारियों को नए विभागों में तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

Share This: