RAIPUR INCIDENT : रायपुर में ईसाई समुदाय के घर पर तोड़फोड़, धर्मांतरण के आरोप पर बवाल …

RAIPUR INCIDENT : Christian community’s house vandalized in Raipur, uproar over allegations of conversion…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोपों को लेकर ईसाई समुदाय को निशाना बनाने की घटनाएं लगातार जारी हैं। राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक ईसाई परिवार के घर पर बजरंग दल और उसके समर्थकों द्वारा कथित तोड़फोड़ और मारपीट की गई। आरोप है कि इस दौरान धर्मांतरण का मुद्दा बनाकर पुलिस बुलाई गई और जय श्री राम के नारे लगाए गए।
भीम आर्मी का समर्थन और प्रदर्शन
इस पूरे मामले में भीम आर्मी ने पीड़ितों का समर्थन किया। कल कलेक्टर को ज्ञापन देने के एक घंटे बाद ट्रांसपोर्ट नगर के हाउस चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान भी इसी तरह के धमकाने की घटनाएं सामने आई थीं।
आज भी न्यू राजेंद्र नगर में मामले के विरोध में भीम आर्मी के 50 से अधिक समर्थकों ने केंद्रीय जेल से प्रतीकात्मक गिरफ्तारी दी और इसके बाद अंबेडकर चौक पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारियां
न्यू राजेंद्र नगर थाना में पास्टर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया।
सीएसपी राजेश दीवान ने कहा कि धर्मांतरण का मामला सामने आया था, जिस पर कार्रवाई की गई है। पीड़ितों द्वारा आरोपित बजरंग दल के लोगों के नाम स्पष्ट नहीं किए जाने के कारण जांच जारी है।
भीम आर्मी की मांग
भीम आर्मी ने देर रात तक थाने के बाहर पास्टर और अन्य गिरफ्तार लोगों की रिहाई के लिए नारेबाजी की और पुलिस पर उचित कार्रवाई का दबाव बनाया।
पिछली घटनाओं का रिकॉर्ड
कल ट्रांसपोर्ट नगर में इसी तरह का मामला सामने आया था। इसके पहले भी बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और जांजगीर-चांपा समेत अन्य जिलों से धर्मांतरण को लेकर विवाद और कथित तोड़फोड़ की घटनाएं दर्ज हुई हैं, जिनमें बुलडोजर कार्रवाई भी देखी गई।
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के नाम पर समुदाय विशेष को निशाना बनाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस और प्रशासन के लिए यह चुनौती बनी हुई है कि वह सभी पक्षों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखे।