CM SAI MEETING : CM strict on budget, marathon review meeting with secretaries continues…
रायपुर, 1 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंत्रालय में विभागीय सचिवों और विभागाध्यक्षों के साथ मैराथन बैठक कर रहे हैं। यह बैठक सुबह से जारी है और इसमें बजट में प्रावधानित कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बजट में घोषित योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन समयसीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। बैठक में विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है और आगे की प्राथमिकताओं को तय किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री विकास योजनाओं, अधोसंरचना प्रोजेक्ट्स, सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति पर विस्तार से जानकारी ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी है कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह बैठक देर शाम तक चलने की संभावना है।
