देश दुनियाTrending Nowखेल खबर

Mohsin Naqvi Apologizes to BCCI: BCCI से Mohsin Naqvi ने मांगी माफी, फिर भी Asia Cup Trophy और मेडल लौटाने से किया इनकार

नई दिल्ली। Mohsin Naqvi Apologizes to BCCI: पीसीबी अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई से माफी मांगी है। मोहसिन ने बीसीसीआई से माफी तो मांग ली, लेकिन उन्होंने अभी भी एशिया कप ट्रॉफी को भारत को वापस करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद एसीसी के ऑफिस आकर ट्रॉफी ले जाएं। इसका मतलब ट्रॉफी को लेकर चल रहा ये विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है।

Mohsin Naqvi ने BCCI से मांगी माफी
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी और 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता। भारतीय टीम के इस खिताब के जीतने के बाद ट्रॉफी को लेकर जमकर विवाद हुआ, जो अभी तक थमा नहीं है।

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी पीसीबी और एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi apologizes to BCCI) से लेने से इनकार कर दिया था। मोहसिन काफी देर तक स्टेज पर खड़े रहे और भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने ना लेने का फैसला किया। इसके बाद मोहसिन नकवी स्टेज से उतरे और ट्रॉफी और मेडल सीधे अपने होटल ले गए।

इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी ही जश्न मनाया और वह अपने होटल चले गए। बीसीसीआई ने बाद में पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को ट्रॉफी जल्द से वापस करने को कहा और ये तक कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते तो आईसीसी में इसकी शिकायत दर्ज कराएंगे।

30 सितंबर को एसीसी की वर्चुअल मीटिंग में बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बहस-बाजी देखने को मिली, जिसमें मोहसिन ने बीसीसीआई से माफी तो मांगी, लेकिन वह अभी भी अड़े हुए हैं। नकवी, जो आज यानी 1 अक्टूबर को लाहौर के लिए रवाना होने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Mohsin Naqvi ask Suryakumar Yadav to Collect Asia Cup Trophy) खुद एसीसी के ऑफिस आकर ट्रॉफी ले लेंगे तो वह उन्हें सौंप देंगे।

इस पर बीसीसीआई ने जवाब देते हुए कहा कि वह आकर ट्रॉफी नहीं लेंगे। जब आप वहां थे, तब उन्होंने ट्रॉफी नहीं ली थी, अब क्या आप सोचते हैं कि वह खुद ट्रॉफी लेंगे?

 

Share This: