Biranpur violence : गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान …विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कम से कम सीबीआई पर तो कांग्रेस का बढ़ा विश्वास

Biranpur violence : रायपुर। बिरनपुर मामले की जांच के बाद सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है. इस पर कांग्रेस की आई टिप्पणी पर उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कम से कम सीबीआई पर तो कांग्रेस का विश्वास बढ़ा है. पांच सालों तक सीबीआई को बैन कर रखा था.
Biranpur violence : गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि चार्जशीट पर कहा कि सीबीआई ने एक बिंदु पर ही जांच की. जो गांव वालों के तर्क बिंदु है, उस पर सीबीआई की जांच नहीं हुई है. वहीं तोमर बंधु सहित कई फरार आरोपियों के अब तक नहीं पकड़े जाने पर कांग्रेस के तंज पर गृह मंत्री ने कहा कि दुबई में जो बैठे हैं, उनके साथ इनके लोग भी बैठे हैं, कांग्रेस यह बताए कि उनका क्या हुआ.
Biranpur violence : कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार उस समय मदहोश थी. कांग्रेस को कभी अपने कार्यकाल में ध्यान नहीं आया कि प्रदेश में क्या चल रहा था. कांग्रेस में कुछ ही लोगों की धमक ज्यादा थी. इस वजह से बाकी सब की आवाज नहीं सुनाई देती थी.