chhattisagrhTrending Now

चीफ सेकरेट्री विकास शील ने संभाला अपना कार्यभार, बोले- “विजन 2047 को पूरा करना बड़ा लक्ष्य”…

υरायपुर 30 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ को उसका नया मुख्य सचिव मिल गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1994 बैच के अधिकारी विकास शील ने सोमवार को मंत्रालय, महानदी भवन में मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल लिया। वे राज्य के 13वें मुख्य सचिव बने हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि “2047 के लिए जो विजन तैयार किया गया है, उसे पूरा करना एक बड़ा लक्ष्य है। राज्य और केंद्र में अपने 30 साल के प्रशासनिक अनुभव का इस्तेमाल कर छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर काम करने का प्रयास करूंगा।”

 

ईमानदार और जिम्मेदार प्रशासन पर जोर

पदभार ग्रहण करते ही विकास शील ने साफ किया कि राज्य में जांच एजेंसियों द्वारा IAS अधिकारियों पर लगाए जा रहे आरोपों के मद्देनजर प्रशासन को अधिक पारदर्शी और जिम्मेदार ढंग से काम करना होगा। उन्होंने कहा, “राज्य में कुछ ऐसे हालात बने हैं कि अधिकारियों को और बेहतर तरीके से कार्य करना पड़ेगा। जो भी गड़बड़ियां पाई जाएंगी, उन पर सख्त कार्रवाई होगी।”

 

 

समृद्ध अनुभव और घर वापसी की भावना

विकास शील ने अपने नए दायित्व को “घर वापसी” करार दिया। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में कार्य करने के बाद दोबारा राज्य सेवा में लौटना उनके लिए विशेष है। “ऐसा लग नहीं रहा था कि मैं वापस आऊंगा, लेकिन अब यह घर वापसी जैसी अनुभूति है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी,” उन्होंने कहा।

 

लंबा प्रशासनिक सफर

विकास शील का जन्म 10 जून 1969 को हुआ था। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीई और एमई की डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद अमेरिका की सिरैक्यूज़ यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में मास्टर और एक्जीक्यूटिव मास्टर की डिग्री ली। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन एवं नीति में एडवांस्ड स्टडी का सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है।

 

शिक्षा विभाग में बड़ा फैसला: DPI ने सभी DEO को जारी किया आदेश, अब शिक्षकों को रिटायरमेंट के साथ ही होगा जीपीएफ व स्वतत्वों का भुगतान

IAS बनने के बाद उन्हें पहले मध्य प्रदेश कैडर मिला था। राज्य के विभाजन के बाद नवंबर 2000 में वे छत्तीसगढ़ कैडर में शामिल हुए। उन्होंने कोरिया, बिलासपुर और रायपुर में कलेक्टर के रूप में कार्य किया। वे स्कूल शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में सचिव रहे। अप्रैल 2007 से अप्रैल 2008 तक वे रायपुर कलेक्टर भी रहे।

 

केंद्र और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में भी दी सेवाएं

वर्ष 2018 से विकास शील केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में रहे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति मंत्रालय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। वे जल जीवन मिशन के मिशन डायरेक्टर भी रहे। इसके अलावा, हाल ही में वे एशियन डेवलपमेंट बैंक, मनीला में कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनात थे।

 

भविष्य की प्राथमिकताएं

पदभार ग्रहण के बाद विकास शील ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उनका कहना है कि विजन 2047 के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और सुशासन को लेकर योजनाओं को अमलीजामा पहनाना प्राथमिकता होगी।

Share This: