ASIA CUP 2025 : कौन है मोहसिन नकवी, जो टीम इंडिया की ट्रॉफी लेकर भाग गया …

ASIA CUP 2025 : Who is Mohsin Naqvi, the man who ran away with Team India’s trophy?
दुबई, 28 सितंबर 2025। एशिया कप 2025 का फाइनल भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपने नाम कर लिया, लेकिन मैच के बाद ट्रॉफी समारोह में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने क्रिकेट इतिहास में हलचल मचा दी। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पूरी टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष व पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर मंच से उतर गए और भारतीय टीम ने बिना कप उठाए ही जीत का जश्न मनाया।
क्यों नहीं ली टीम इंडिया ने ट्रॉफी?
सूत्रों के मुताबिक, खिलाड़ियों को बताया गया था कि ट्रॉफी मोहसिन नकवी देंगे। टीम इंडिया ने साफ कर दिया कि वे उनसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि नकवी लगातार भारत विरोधी बयान देते रहे हैं। भारतीय टीम ने विकल्प दिया था कि ट्रॉफी किसी अन्य अधिकारी से ली जा सकती है, लेकिन नकवी इस पर अड़ गए। इसी विवाद के चलते करीब एक घंटे तक प्रेजेंटेशन रुका रहा और अंततः भारतीय टीम ने ट्रॉफी लिए बिना ही मैदान में जश्न मना लिया।
BCCI का कड़ा रुख
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस पर कहा – “भारत ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकता जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है। यह राष्ट्रीय गरिमा का सवाल है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर चले गए। बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि नवंबर में होने वाली आईसीसी बैठक में इस पूरे मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा और ट्रॉफी भारत को लौटाने की मांग की जाएगी।
मोहसिन नकवी कौन हैं?
मोहसिन नकवी इस समय ACC अध्यक्ष, PCB चीफ और पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं। वे कट्टर भारत-विरोधी छवि के लिए जाने जाते हैं। नकवी ने कई मौकों पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिए हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त भी उगला था जहर
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भी नकवी ने भड़काऊ बयान दिए थे। उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान एयरफोर्स ने भारतीय जेट्स मार गिराए, जिसमें राफेल भी शामिल था। उनके इन बयानों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हुई थी।