CG BREAKING : कांग्रेस ने शुरू की जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया, 41 जिलों में होंगे नए अध्यक्ष, देखें लिस्ट

CG BREAKING: Congress begins district president selection process, 41 districts to have new presidents, see list
रायपुर, 26 सितंबर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। पार्टी ने प्रदेश के सभी 41 संगठन जिलों में नए जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए 17 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें जिलों में भेजा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, पर्यवेक्षक ब्लॉक स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे और हर जिले से अधिकतम छह नामों का पैनलतैयार करेंगे। बाद में हाईकमान पैनल में से एक नाम पर मुहर लगाकर नए जिलाध्यक्ष की घोषणा करेगा। खास बात यह है कि पर्यवेक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे बड़े नेताओं के घर बैठकों से परहेज़ करें और पूरी प्रक्रिया ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच ही पूरी करें।
गौरतलब है कि 11 जिलों में छह महीने पहले ही अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे, जबकि बाकी जिलों में अब नया चयन होना है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुछ वर्तमान अध्यक्षों को दोबारा मौका भी मिल सकता है।
पर्यवेक्षकों की सूची में कई दिग्गज नेता शामिल हैं। इनमें सांसद सप्तगिरी उल्का, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, मध्यप्रदेश के आदिवासी नेता उमंग सिंघार, बालाघाट की हीना कांवरे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नितिन राउत शामिल हैं। इसके अलावा नागपुर के नेता प्रफुल्ल गुडधे को रायपुर शहर और ग्रामीण जिले का पर्यवेक्षक बनाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पर्यवेक्षक सितंबर के अंत से जिलों में रायशुमारी शुरू करेंगे, और अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक पैनल एआईसीसी को सौंप देंगे। हाईकमान द्वारा इंटरव्यू के बाद अक्टूबर के आखिरी तक नए जिलाध्यक्षों की घोषणा होने की संभावना है।