Trending Nowशहर एवं राज्य

SUPREME COURT : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, भूषण पावर एंड स्टील को मिलेगी नई जिंदगी

SUPREME COURT : Supreme Court’s big decision, Bhushan Power and Steel will get a new lease of life

नई दिल्ली, 26 सितंबर 2025। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कर्ज में डूबी भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (BPSL) को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने जेएसडब्ल्यू स्टील की 19,700 करोड़ रुपये की समाधान योजना को बरकरार रखते हुए पूर्व प्रवर्तकों और कुछ लेनदारों की आपत्तियों को खारिज कर दिया।

मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई, न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की विशेष पीठ ने कहा –

“हमें अपीलों में कोई दम नहीं दिखता, इसलिए इन्हें खारिज किया जाता है।”

बीपीएसएल परिसमापन आदेश वापस

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने 31 जुलाई को अपने पुराने आदेश को पलट दिया था, जिसमें 2 मई को बीपीएसएल के परिसमापन का निर्देश और जेएसडब्ल्यू स्टील की समाधान योजना रद्द कर दी गई थी।

उस दौरान अदालत ने लेनदारों की समिति (CoC), समाधान पेशेवर और एनसीएलटी के आचरण की आलोचना करते हुए इसे दिवाला एवं दिवालियापन संहिता (IBC) का “घोर उल्लंघन” बताया था।

पहले अवैध करार दी गई थी डील

इससे पहले न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने बीपीएसएल के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील की समाधान योजना को अवैध और आईबीसी का उल्लंघन मानते हुए खारिज कर दिया था।

क्या मतलब है इस फैसले का?

सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश से बीपीएसएल को अब परिसमापन से राहत मिलेगी और जेएसडब्ल्यू स्टील का अधिग्रहण रास्ता साफ हो गया है। यह फैसला IBC प्रक्रिया की विश्वसनीयता और निवेशकों के भरोसे के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: