प्रेस क्लब में फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का समापन

Date:

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब द्वारा 3 से 9 सितंबर तक आयोजित स्व. विनय शर्मा स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का मंगलवार को गरिमामय माहौल में समापन हुआ। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने की, वहीं छत्तीसगढ़ वॉच के प्रधान संपादक एवं रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रामावतार तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

 

समारोह की शुरुआत में अतिथियों ने वरिष्ठ फोटोग्राफर स्व. विनय शर्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान मंत्री राजेश अग्रवाल ने रायपुर के इतिहास को सहेजने वाली तस्वीरों को सराहते हुए कहा कि फोटोग्राफी पत्रकारिता की आत्मा है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रेस क्लब में आकर उन्हें बेहद प्रसन्नता हुई है। वे पहली बार यहां आए हैं और आगे भी आते रहेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए जो भी संभव होगा, वे अवश्य करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पत्रकारों की सम्मान निधि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने की घोषणा को स्वीकृति दी गई है। वरिष्ठ पत्रकारों को शीघ्र ही इसका लाभ मिलेगा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विधायक पुरंदर मिश्रा ने पर्यटन मंत्री से प्रेस क्लब पत्रकारों के लिए पुरी भ्रमण की व्यवस्था करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रेस क्लब के ज्यादातर आयोजनों में अपनी उपस्थिति का जिक्र करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष को लगातार सफल आयोजनों के लिए बधाई दी। विशिष्ट अतिथि रामावतार तिवारी ने प्रेस क्लब की परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिता प्रतिभागियों में नई ऊर्जा जगाती है। उन्होंने विजेताओं और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि फोटो प्रदर्शनी के अंतर्गत पिछले दो वर्षों से प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने स्व. विनय शर्मा के मीडिया फोटोग्राफी में योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि यह आयोजन उनके नाम को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करेगा।

समारोह का संचालन प्रेस क्लब महासचिव डा. वैभव शिव पांडेय ने किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव अरविंद सोनवानी, कार्यकारिणी सदस्य सुधीर आज़ाद तंबोली, किशन लोखंडे, नदीम मेमन तथा पूर्व महासचिव गोकुल सोनी एवं वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल शर्मा, उचित शर्मा रेणु नंदी, पी सी रथ, रत्ना पांडे, ठाकुर राम साहू समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

*8 सितंबर तक चली प्रदर्शनी*

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि प्रदर्शनी 3 से 5 सितंबर तक आयोजित की गई थी, लेकिन दर्शकों की मांग पर इसे 8 सितंबर तक बढ़ाया गया। प्रदर्शनी में कुल 32 फोटोग्राफरों की 100 से अधिक तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। प्रतियोगिता चार श्रेणियों 25 सालों का छत्तीसगढ़, हेरिटेज, नेचर और ड्रोन फोटोग्राफी में आयोजित की गई। प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सत्यप्रकाश पांडेय (बिलासपुर), वरिष्ठ पत्रकार एवं नवभारत के पूर्व संपादक श्याम वेताल और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉक्यूमेंट्री एवं फिल्म मेकर देवेंद्र शुक्ला प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। प्रदर्शनी में स्व. विनय शर्मा की तस्वीरों की अलग गैलरी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। प्रतियोगिता के विजेताओं एवं सहभागियों को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, कैमरा बैग तथा स्व. विनय शर्मा की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाए रखने हेतु उनके परिवार की ओर से विशेष प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।

*ये रहे विजेता*

*25 सालों का छत्तीसगढ़* : नरेंद्र बंगाले ( प्रथम), संतोष तिवारी ( द्वितीय), जय पुरी गोस्वामी ( तृतीय)

*हेरिटेज* – पंकज चौहान ( प्रथम), मनोज देवांगन ( द्वितीय) गोकुल सोनी ( तृतीय)

*नेचर* – सुधीर सागर ( प्रथम ) विमल मिंज ( द्वितीय) पंकज चौहान ( तृतीय)

*ड्रोन* – भूपेश केसरवानी

*ओवरऑल* – मनोज देवांगन

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Maharashtra Municipal Corporation Elections: महानगरपालिका चुनावों में भाजपा की धमाकेदार जीत, फडणवीस की रणनीति पर लगी मुहर

Maharashtra Municipal Corporation Elections:  मुंबई। महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं...

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...