CG NEWS: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र हुए धोखाधड़ी शिकार… बैंक अकाउंट 58 लाख रुपये पार, जानिए पूरा मामला

Date:

CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। अज्ञात शातिर ठगों ने उनके फेडरल बैंक खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से 58 लाख रुपये अन्य अज्ञात खातों में अनधिकृत रूप से ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने राजधानी के आजाद चौक थाने में FIR दर्ज कराई है।

CG NEWS: आजाद चौक थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार, नितिन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि यह घटना 8 सितंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच हुई। पूरी राशि उनके ज्ञान या अनुमति के बिना खाते से निकाली गई। जैसे ही उन्हें यह पता चला उन्होंने तुरंत आजाद चौक थाना में फेडरल बैंक जीई रोड ब्रांच और इस प्रकरण में शामिल अज्ञात आरोपी बैंक कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन किया।

CG NEWS: नितिन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि पहले ट्रांजैक्शन में उनके खाते से 29,00,000, दूसरे में 18,05,000 और तीसरी बार में 11,00,000 रुपये अन्य खातों में भेजे गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब अज्ञात आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी है। बैंक खातों और लेन-देन का विश्लेषण कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धोखाधड़ी कैसे की गई और इसमें कौन शामिल था।

CG NEWS: प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इस तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी में अक्सर तकनीकी विशेषज्ञों के गिरोह शामिल होते हैं, जो डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related