chhattisagrhTrending Now

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बड़ा बयान, कहा- कार्यकर्ता और चमचों में जमीन-आसमान का फर्क

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के भूपेश बघेल को पीसीसी अध्यक्ष बनाने से जुड़े बयान को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है. नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने शुक्रवार को फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता और चमचों के बीच जमीन आसमान का अंतर बताया है. वहीं उन्होंने चमचों की तुलना सांप और बिच्छू से की है.

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि कार्यकर्ता और चमचों में जमीन-आसमान का फर्क होता है. कार्यकर्ता अपने संगठन के लिए जमीनी स्तर पर काम करता है और अपने क्षेत्र के साथियों को आगे बढ़ाने में जुटा रहता है. उसमें एक संस्कार होता है. असली कार्यकर्ता अपने नेता को सही सलाह भी देता है और जरूरत पड़ने पर सिखाता भी है. इसके विपरीत, चमचे हमेशा आसमान में उड़ते हैं, उनके पांव जमीन पर नहीं होते. जब नेता गलती करता है तो वे कभी उसे बताते नहीं, न ही नेता के डूबने की चिंता करते हैं. उनका ध्यान सिर्फ अपने स्वार्थ पर टिका होता है. चमचों का एक अलग ही तंत्र होता है और उनकी कई श्रेणियां होती हैं. कुछ खुद और कुछ दूसरों के इशारे पर अपने ही नेता को हराने में लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि नेताओं को चमचों के चक्कर में न रहने की सलाह दी गई है. ऐसे लोग बिना मतलब की गलत सलाह देते हैं. उनकी सलह पर चलें तो फिसल जाएंगे. महंत ने तंज कसते हुए कहा कि आज जितनी संख्या में सांप और बिच्छू हैं, उतनी ही संख्या में चमचे भी मौजूद हैं.

ड्रग्स सप्लाई मामले पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान
हाईप्रोफाइल पार्टीज में ड्रग्स सप्लाई मामले पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ लगातार बदनाम हो रहा है. प्रदेश में ड्रग्स बहुत तेजी से फैल रहा है. क्लबों से लेकर गांव तक ड्रग्स उपलब्ध हो रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कि उनके गांव में भी उपलब्ध है. बहुत सस्ते दामों पर टैबलेट के रूप में नशा बिक रहा है. बीजेपी सरकार को इस पर गंभीरता से काम करना चाहिए. इस मामले में चाहे कोई कांग्रेसी का हो या बीजेपी का, जो भी शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

 

Share This: