
CG CONGRESS MEETING: रायपुर। कांग्रेस के जिला अध्यक्षों, और प्रदेश पदाधिकारियों की तीन तारीख को बैठक बुलाई गई है। बताया गया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, और पूर्व सीएम भूपेश बघेल प्रमुख रूप मौजूद रहेंगे।
CG CONGRESS MEETING: बताया गया कि राजीव भवन में सबसे पहले जिला अध्यक्षों की बैठक होगी। इसमें वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। दोपहर बाद प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी, इसमें ब्लाक और जिलों में नियुक्ति पर चर्चा की जाएगी।