CG ARMY JAWAN MURDER CASE : सेना जवान हत्या मामले में NIA ने 5 माओवादियों पर दर्ज किया केस

CG ARMY JAWAN MURDER CASE : NIA filed case against 5 Maoists in army jawan murder case
कांकेर, छत्तीसगढ़। 2023 में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भारतीय सेना के जवान मोतीराम अचला की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। मोतीराम अचला अपने परिवार से मिलने के लिए आमाबेड़ा क्षेत्र के उसेली गांव मेले में आए थे, तभी सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडरों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी।
एनआईए की जांच के अनुसार, भवन लाल जैन, सुरेश कुमार सलाम, शैलेंद्र कुमार बघेल और अंदूराम सलाम सक्रिय ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) थे। वहीं, सोनू हेमला उत्तर बस्तर के कुयेमारी एरिया कमेटी का सशस्त्र माओवादी कैडर था। आरोपियों ने वरिष्ठ माओवादी नेता के साथ मिलकर मोतीराम अचला की पहचान की और रणनीति बनाकर हत्या को अंजाम दिया।
जगदलपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दायर पूरक आरोप पत्र में आरोपियों पर आईपीसी, शस्त्र अधिनियम और यूए(पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एनआईए ने मार्च 2025 में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।