chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG ILLEGAL PRIVATE SCHOOLS : कांग्रेस का आरोप … शिक्षा सचिव प्राइवेट स्कूल माफियाओं के संरक्षक

CG ILLEGAL PRIVATE SCHOOLS : Congress alleges… Education Secretary is the patron of private school mafia

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता प्राइवेट स्कूलों के संचालन को लेकर बड़ा विवाद गहराता जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता विकास तिवारी ने शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और डीपीआई कार्यालय पर आरोप लगाया है कि वे प्राइवेट स्कूल माफियाओं से मिलीभगत कर गरीब छात्रों को आरटीई का हक़ दिलाने में बाधा डाल रहे हैं।

लोक आयोग और हाईकोर्ट में तलब, फिर भी अनुपस्थित

विकास तिवारी के मुताबिक, लोक आयोग और हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी को दो-दो बार तलब किया, लेकिन वे अब तक पेश नहीं हुए। लोक आयोग ने हाल ही में उन्हें नोटिस जारी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

कृष्णा पब्लिक स्कूल पर गंभीर आरोप

तिवारी ने बताया कि रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल (KPS) से जुड़ी प्रबंधन समिति द्वारा बिना मान्यता के कृष्णा किड्स एकेडमी नाम से छह स्कूल चलाए जा रहे हैं। इनमें ड्रेस, सिलेबस, लोगो और मोनोग्राम तक KPS के ही इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

इन अवैध स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का आपार आईडी नहीं बना।

पालकों से हर महीने लाखों रुपये की अवैध फीस वसूली हो रही है।

गली-कूचों के किराए के मकानों में स्कूल चलाकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

जांच में आरोप सही पाए गए, कार्रवाई अटकी

लोक आयोग को दी गई शिकायत पर बनी जांच कमेटी ने केपीएस पर लगे आरोपों को सही पाया और कार्रवाई हेतु रिपोर्ट संयुक्त संचालक शिक्षा रायपुर को सौंपी। लेकिन आज तक न तो जेडी रायपुर योगेश शिवहरे और न ही जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल ठाकुर, हिमांशु भारतीय ने कोई कार्यवाही की।

शिक्षा विभाग पर गंभीर सवाल

विकास तिवारी ने कहा कि शिक्षा सचिव और विभागीय अधिकारी धृतराष्ट्र बने हुए हैं, जिनकी चुप्पी से बिना मान्यता वाले स्कूलों का नेटवर्क फल-फूल रहा है। इससे न सिर्फ छात्रों का भविष्य संकट में है, बल्कि पालकों से वसूली गई अवैध फीस का सीधा फायदा प्राइवेट स्कूल माफियाओं को मिल रहा है।

 

 

 

Share This: