BIJAPUR CORRUPTION : बिना टेंडर खरीदी में कार्रवाई, पद से हटाए गए 24 अधीक्षक

Date:

BIJAPUR CORRUPTION : Action taken in purchase without tender, 24 superintendents removed from their posts

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बिना टेंडर करोड़ों की खरीदी घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिले के 24 अधीक्षकों को पद से हटा दिया गया है, जबकि इस मामले में एपीओ पुरुषोत्तम चंद्राकर और एक अन्य कर्मचारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

मामला करीब डेढ़ करोड़ रुपये की बिना बिल खरीदी से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार जिले के चार विकासखंड—बीजापुर, भोपालपटनम, भैरमगढ़ और उसूर में 26 पोर्टा केबिन हैं। इन केबिनों में करीब 1.20 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान बिना भंडार क्रय नियम या टेंडर प्रक्रिया का पालन किए ही कर दिया गया।

घोटाले की शिकायत पर एसडीएम स्तर पर जांच कराई गई। जांच में बीजापुर और भोपालपटनम के 11 पोर्टा केबिनों में फर्जी भुगतान के प्रमाण मिले।

कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए सभी 24 अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related