THARALI CLOUDBURST : उत्तराखंड के थराली में आधी रात बादल फटे, मलबे में दबे घर और सड़कें, राहत कार्य जारी

THARALI CLOUDBURST : Cloud burst in Tharali, Uttarakhand at midnight, houses and roads buried in debris, relief work continues
थराली, चमोली. शुक्रवार रात बादल फटने से थराली कस्बा और आसपास के गांवों में तबाही मच गई। तहसील परिसर, एसडीएम आवास और कई घर मलबे में दब गए। मलबे की चपेट में एक युवती की मौत हुई, वहीं एक व्यक्ति लापता है। सड़कें और बाजार जलमग्न हो गए, यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) मिंग्गदेरा मार्ग खोलने की कोशिश कर रही है। जिलाधिकारी ने सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र शनिवार 23 अगस्त 2025 के लिए बंद रखने का आदेश दिया।
उत्तराखंड में मॉनसून में लगातार बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटनाओं ने गंभीर तबाही मचाई है। अगस्त में उत्तरकाशी के धराली और हर्षिलल क्षेत्रों में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें कई घर और इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हुआ।