CG STUDENT PROTEST : आत्मानंद स्कूल के छात्रों ने शिक्षक नियुक्ति की मांग में हाईवे किया जाम

CG STUDENT PROTEST : Students of Atmanand School blocked the highway demanding appointment of teachers
कोरबा, 13 अगस्त 2025। कोरबा जिले के पासन स्थित आत्मानंद स्कूल में छात्रों ने शिक्षकों की कमी के विरोध में स्टेट हाईवे जाम कर दिया। स्कूल में केवल 5 शिक्षक हैं, जो सैकड़ों छात्रों को पढ़ा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर “हम बेटी हैं, पढ़ना चाहते हैं, बढ़ना चाहते हैं, हमें शिक्षक चाहिए” और “शिक्षक नहीं तो मन उदास, शिक्षक बिना कैसे हो विकास” जैसे नारे लगाए।
तहसीदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाइश देते रहे। छात्रों ने जिला प्रशासन से शिक्षक नियुक्ति की मांग दो वर्षों से की है। प्रदर्शन के बाद छात्रों ने हाईवे खोला।