किसानों के पंजीयन में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, 6 अफसरों को नोटिस जारी

Date:

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान एग्री स्टेक में किसानों की पंजीयन की समीक्षा करते हुए ऑनलाइन जुड़े हुए वरिष्ठ क़ृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारियों क़ो एछूटे हुए किसानो का एग्री स्टेक में पंजीयन शीघ्र कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही पंजीयन में लापरवाही बरतने पर 2 एसएडीओ और 4 आरएईओ क़ो नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि ऐसे छूटे हुए किसान जिनका नियमानुसार एग्री स्टेक में पंजीयन सम्भव है उनका पंजीयन अगले एक सप्ताह में पूर्ण कराएं। पंजीयन के लिए आरएईओ स्वयं किसानों क़ो साथ लेकर जरुरी दस्तावेजों के साथ सहकारी समिति जाएं और किसानों का पंजीयन कराएं। उन्होंने कहा कि किसानों क़ो बताएं कि राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए इस बार किसानो का एग्री स्टेक में पंजीयन जरुरी कर दिया है। बिना पंजीयन के किसान समिति में धान नहीं बेच पाएंगे। इसके साथ ही पंजीयन की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की भी जानकारी दें। उन्होने फार्मर पंजीयन हेतु सत्यापन की कार्यवाही में कोई विलम्ब न करने तथा लंबित सत्यापन क़ो शीघ्र पूरा करने के निर्देश तहसीलदारों क़ो दिये।

कलेक्टर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा करते हुए तहसीलवार सर्वेयर का चयन एवं प्रशिक्षण की जानकारी ली तथा प्रशिक्षण के लिए शेष तहसीलों क़ो प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान, रजत जयंती महोत्सव की तैयारी की भी समीक्षा की और शासन के निर्देशानुसार सभी गतिविधियों का आयोजन समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही एक से पांच वर्ष तक लंबित राजस्व प्रकरणों के निरकारण,लोक सेवा गारंटी, सीपीग्राम्स, मुख्यमंत्री जनदर्शन, शिकायत शाखा से सम्बधित लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिये।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

शिवरीनारायण मठ में संतसेवी रामेश्वरदास जी महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

नीरज शर्मा संवाददाता शिवरीनारायण ✍️ शिवरीनारायण। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी, धार्मिक...

कवर्धा जल संसाधन विभाग में करोड़ों की हेराफेरी! बांध निर्माण में बड़ा खेल उजागर

कवर्धा। जिले के जल संसाधन विभाग में करोड़ों रुपये...

RAIPUR NEWS: सहेली ज्वेलर्स  मना रहा है अपनी तीसरी वर्षगांठ  

RAIPUR NEWS: रायपुर, 14 नवंबर 2025/ चार दशकों से...