
DELHI ROAD ACCIDENT : Thar crushes two near President’s place
नई दिल्ली। राजधानी के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना राष्ट्रपति भवन से मात्र 2 किलोमीटर दूर 11 मूर्ति के पास हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक सड़क पर पैदल जा रहा था, तभी तेज रफ्तार थार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद थार डिवाइडर से टकराई और उसका आगे का पहिया निकल गया। हादसे के एक घंटे बाद तक मृतक का शव सड़क पर पड़ा रहा।
पुलिस ने बताया कि थार चालक 26 वर्षीय युवक है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। थार से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं और फोरेंसिक टीम ने बोतलों से फिंगरप्रिंट भी लिए हैं। आरोपी ने बताया कि वह दोस्त की थार चला रहा था और ड्राइविंग के दौरान उसकी आंख लग गई, जिससे हादसा हुआ। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि आरोपी शराब के नशे में था या नहीं।