Triple Talaq Case : छत्तीसगढ़ में तीन तलाक का मामला … महिला की ननद गिरफ्तार, पति समेत अन्य आरोपी अब भी फरार

Date:

Triple Talaq Case: कांकेर। कांकेर जिले में तीन तलाक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पीड़ित महिला की ननद शहनाज हिंगोरा को सिमगा से गिरफ्तार किया है। वहीं महिला का पति, दो अन्य ननदें और सास अब भी फरार चल रहे हैं। कोतवाली पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस टीम द्वारा गरियाबंद समेत कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई है, जहां आरोपियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिमगा से गिरफ्तार की गई ननद शहनाज से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य आरोपियों के बारे में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। तीन तलाक की पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों को विशेष निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

क्या है मामला
यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता के भाई गफ्फार मेमन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बहन का विवाह 9 मार्च 2017 को गरियाबंद निवासी इरफान वारसी से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी के बाद से ही पति, सास और ननदों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता रहा। हालात इतने बिगड़ गए कि पीड़िता को अपने मायके कांकेर में आकर रहना पड़ा।

इसी बीच इरफान वारसी ने दूसरी शादी कर ली और मोबाइल फोन पर “तलाक-तलाक-तलाक” कहकर पहली पत्नी से रिश्ता तोड़ने की बात कही। पीड़िता ने तलाक की इस बातचीत की मोबाइल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...