PM Modi reply to Trump: पीएम मोदी का ट्रंप को जवाब; कहा – ‘जो भारत के हित में होगा, वही करेगी सरकार’

PM Modi reply to Trump: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी का ये 51वां काशी दौरा है। वाराणसी में पीएम मोदी ने 565.35 करोड़ लागत की पूर्ण कुल 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी किसानों को किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी की। काशी की धरती से पीएम मोदी ने टैरिफ वाले मसले पर अप्रत्यक्ष तौर से ट्रंप को जवाब भी दे दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक कहा कि हम वही करेंगे जो भारत के हित में होगा। आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा…?
पीएम मोदी ने दिया सीधा संदेश
PM Modi reply to Trump: काशी में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था संकट से गुजर रही है, भारत को भी अपने आर्थिक हितों के प्रति सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक अस्थिरता का माहौल है। सभी देश अपने-अपने हितों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और इसीलिए भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सजग रहना होगा।
‘स्वदेशी उत्पादों के प्रति लें संकल्प’
PM Modi reply to Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार देश के सर्वोत्तम हित में हर संभव प्रयास कर रही है। जो लोग देश का भला चाहते हैं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देखना चाहते हैं, चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल हो, उन्हें अपने मतभेद भुलाकर स्वदेशी उत्पादों के प्रति संकल्प लेना चाहिए।
‘लोकल के लिए वोकल बनने की जरूरत’
PM Modi reply to Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम केवल वही चीजें खरीदेंगे जो भारतीयों द्वारा बनाई गई हैं। हमें लोकल के लिए वोकल बनने की जरूरत है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जो भारत के हित में होगा, वही काम सरकार करेगी।