देश दुनियाTrending Now

Prajwal Revanna convicted : बलात्कार मामले में पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, फार्महाउस की हेल्पर ने लगाए थे आरोप

Prajwal Revanna convicted : पूर्व सांसद और जेडीएस से निलंबित प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार मामले में एक विशेष अदालत ने दोषी करार कर दिया है। रेवन्ना के खिलाफ दर्ज चार यौन शोषण और बलात्कार के मामलों में से एक में दोषी ठहराया गया है।

विशेष अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट शनिवार को सजा की घोषणा करेंगे। मामला 48 वर्षीय एक महिला से जुड़ा है, जो हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित परिवार के गन्निकाडा फार्महाउस में सहायिका के रूप में काम करती थी। 2021 में उसके साथ कथित तौर पर दो बार बलात्कार किया गया और आरोपी ने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन पर रिकर्ड कर लिया।

Share This: