chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR DRAINAGE PLAN : बारिश से राहत की तैयारी तेज़ – जोन 5 और 6 में बनेगा नया नाला, जलभराव से जल्द मिलेगी निजात

RAIPUR DRAINAGE PLAN : Preparations for relief from rain are in full swing – New drains will be built in Zone 5 and 6, waterlogging will be relieved soon

रायपुर। नगर निगम रायपुर ने जोन 5 और 6 के जलभराव प्रभावित इलाकों—प्रोफेसर कॉलोनी, परशुराम नगर, कुकरीपारा आदि में नया नाला निर्माण कर गंदे पानी की निकासी को लेकर त्वरित कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर ने तकनीकी अधिकारियों के साथ बैठक कर जलनिकासी की रणनीति तैयार की।

बैठक में जोन 5 के कमिश्नर खीरसागर नायक और जोन 6 के कमिश्नर हितेन्द्र यादव सहित कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता और स्थानीय पार्षद श्री बब्बी सोनकर भी मौजूद रहे। पार्षद सोनकर ने जलभराव से जूझ रहे नागरिकों की समस्याएं रखीं और समाधान हेतु जरूरी सुझाव दिए।

अधीक्षण अभियंता श्री राठौर ने जोन अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जलभराव स्थलों का तत्काल भौतिक सर्वे कर तकनीकी प्रस्ताव मुख्यालय भेजें, जिससे जल्द स्वीकृति मिलकर कार्य शुरू किया जा सके। बैठक में रिंग रोड और अशोक लीलैंड पॉइंट्स पर भी तत्काल फोकस कर जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने पर चर्चा हुई।

नगर निगम की इस पहल से बारिश में जलभराव से परेशान नागरिकों को जल्द बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

 

 

 

Share This: