Bomb threat: राजस्थान सीएमओ और जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड़ में एजेंसियां

Bomb threat: जयपुर। शनिवार को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को बम की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। दरअसल, हवाई अड्डे के आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया था कि हवाई अड्डे और सीएमओ को एक से दो घंटे के भीतर उड़ा दिया जाएगा।
धमकी के तुरंत बाद अलर्ट मोड पर आई पुलिस
धमकी भरे ईमेल के सामने आने के बाद पुलिस, सीआईएसएफ, बम निरोधक दस्ते, तोड़फोड़ निरोधक इकाइयों, अग्निशमन दल और नागरिक सुरक्षा दलों सहित कई एजेंसियों ने तुरंत दोनों जगहों की घेराबंदी की और गहन तलाशी ली।
इसके अलावा हवाई अड्डे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के साथ खोजी कुत्तों को तैनात किया गया। अभी तक की जानकारी के अनुसार, किसी भी प्रकार के किसी संदिग्ध वस्तु या फिर विस्फोटक के प्राप्त होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि संभवतः यह एक झूठी धमकी थी।