chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

RAVI BHAGAT VIRAL VIDEO : DMF फंड पर रवि भगत का वीडियो वायरल, सरकार पर जताई नाराजगी

RAVI BHAGAT VIRAL VIDEO : Ravi Bhagat’s video on DMF fund goes viral, expresses anger at the government

रायगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे डीएमएफ फंड (जिला खनिज न्यास) के दुरुपयोग को लेकर सरकार पर सीधी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में रवि भगत एक गीत के माध्यम से कहते हैं – “डीएमएफ के पैसा ल देदो सरकार, एकर बदला म उजड़ गे हमर गांव-गली, खेत-खार।”

इस टिप्पणी के ज़रिए उन्होंने खनिज क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों की वास्तविक स्थिति और उपेक्षा को उजागर किया है। उनका कहना है कि जिन गांवों में खदानें संचालित हैं, वहां के लोग आज भी धूल, बीमारी और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। न तो स्वास्थ्य, न शिक्षा, न सड़क, और न ही पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है।

राजनीतिक घमासान

रवि भगत की यह टिप्पणी राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर चुकी है। कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है।
पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने इस वीडियो के आधार पर कहा कि सरकार लैलूंगा विधानसभा की उपेक्षा कर रही है। वायरल वीडियो से पहले रवि भगत ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से भी यह मुद्दा उठाया था, जिससे कांग्रेस ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं।

क्या है डीएमएफ फंड

DMF (District Mineral Foundation) फंड का गठन खनन प्रभावित क्षेत्रों के सतत विकास, पुनर्वास और मूलभूत सुविधाओं के लिए किया गया है। खनन कंपनियों से मिलने वाली धनराशि का उपयोग उन क्षेत्रों में स्कूल, अस्पताल, सड़क, पेयजल और रोजगार जैसी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किया जाना चाहिए, लेकिन वास्तविकता में इसका उपयोग सवालों के घेरे में है।

 

 

 

 

 

Share This: