
CG CABINET MEETING : Cabinet meeting on July 30, many important decisions expected
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में अगली मंत्रिपरिषद बैठक 30 जुलाई को सुबह 11 बजे मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहेंगे और राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक समाप्त होने के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव मीडिया से चर्चा करेंगे और कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी साझा करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले 11 जुलाई को कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें विभिन्न योजनाओं और प्रशासनिक निर्णयों पर मुहर लगाई गई थी। ऐसे में इस बार की बैठक को लेकर भी प्रशासनिक हलकों और आम जनता में उत्सुकता है।