CG NAXAL DUMP : Big success in Naxal operation, indigenous weapons and detonators recovered
गरियाबंद। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद से लगे ओडिशा के नुआपड़ा जिले के जंगलों में चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
25 जुलाई को बोडेन थाना क्षेत्र के काटफाड़ और छातापानी जंगलों में DVF नुआपड़ा और CRPF की D/19 बटालियन ने संयुक्त अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को एक देशी बंदूक, 24 राउंड गोलियां, 10 जिलेटिन स्टिक, 3 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 50 ग्राम बारूद, 2 सोलर प्लेट, वॉकी-टॉकी चार्जर, इलेक्ट्रिक उपकरण, मोबाइल चार्जर, ट्रिमर, वायर कटर, वोल्ट मीटर, इन्वर्टर बॉक्स, बैटरियां, ब्लूटूथ हेडफोन, गुलेल, प्लास्टिक रस्सी, सब्जी काटने वाला स्लाइसर, चाकू, कैंची, राशन, महिलाओं के कॉस्मेटिक्स, अंडरगारमेंट्स, बर्तन और दवाइयां मिली हैं।
एसपी जी.आर. राघवेंद्र ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया कि यह इलाका पहले खूंखार नक्सली चलपति का ठिकाना रहा है, जहां से वह डिविजन कमेटी के कामकाज को संचालित करता था। अब सुरक्षा एजेंसियां इन सभी ठिकानों को लगातार एक्सपोज कर रही हैं।

