
BIG BREAKING: Bomb threat causes panic at Mumbai airport
मुंबई। शुक्रवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को लगातार तीन अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल मिले, जिससे हड़कंप मच गया। कॉल करने वाले शख्स ने दावा किया कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (टर्मिनल 2) पर बम रखा गया है और जल्द ही जोरदार धमाकाहोगा।
मुंबई पुलिस ने तुरंत बम निरोधक दस्ते और वरिष्ठ अधिकारियों को एयरपोर्ट भेजा। घंटों चले सघन तलाशी अभियान के बावजूद कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एयरपोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की बारीकी से तलाशी ली गई।
धमकी भरे कॉल के पीछे कौन?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये कॉल असम और पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र से सक्रिय मोबाइल नंबरों से किए गए थे। आज़ाद मैदान पुलिस थाने ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और तकनीकी विश्लेषण के जरिए कॉलर की पहचान करने की कोशिश जारी है।