CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में ACB का डबल एक्शन, सूरजपुर और सरगुजा में अफसर रंगे हाथ पकड़े गए …

CG BREAKING : ACB’s double action in Chhattisgarh
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर तहसील कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई करते हुए बड़े बाबू जुगेश्वर राजवाड़े को 25,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। शिकायतकर्ता से यह रकम जमीन नामांतरण (नामांतरण/म्यूटेशन) के एवज में मांगी गई थी। ACB टीम ने मौके पर छापा मारकर आरोपी को दबोचा और उसे बंद कमरे में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
मई माह में भी हुआ था भ्रष्टाचार खुलासा
इसी जिले में मई महीने में डुमरिया गांव के पटवारी भानु सोनी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ गया था। उसने कथित रूप से चौहद्दी (सीमांकन) और नामांतरण कार्य के लिए घूस मांगी थी। उस मामले में भी विभागीय कार्रवाई जारी है।
सरगुजा: CHC उदयपुर में 10 हजार की रिश्वत पर लेखापाल व बाबू गिरफ्तार
सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) उदयपुर में ACB ने अलग कार्रवाई कर लेखापाल केपी पांडेय और एक बाबू को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोप है कि इन दोनों ने अस्पताल स्टाफ से टीए बिल पास करने के बदले घूस की मांग की थी। स्टाफ की शिकायत पर ACB ने जाल बिछाकर कार्रवाई की।
लगातार जारी है भ्रष्टाचार विरोधी अभियान
सूरजपुर से लेकर सरगुजा तक ACB की लगातार कार्रवाई ने सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी पर नकेल कसने का संदेश दिया है। संबंधित मामलों में पूछताछ व आगे की कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया में है।