CG BREAKING : बिलासपुर में बड़ा हादसा, क्रेन से भिड़ी DEO की कार …

CG BREAKING : Major accident in Bilaspur, DEO’s car collides with crane…
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीश तिवारी की कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि उनकी कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, वे बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है।
पत्नी सुरक्षित, कार क्रेन से टकराई
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला चौक के पास हुई। DEO रजनीश तिवारी खुद कार ड्राइव कर रहे थे और उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। इस दौरान उनकी कार तेज रफ्तार से आ रहे क्रेन वाहन से टकरा गई। हादसे में उनकी पत्नी सुरक्षित रहीं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।