दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के मंच से डिप्टी सीएम अरुण साव बोले – ‘उद्योग से जुड़ेगा हर हाथ, बदलेगा छत्तीसगढ़ का भविष्य!

Deputy CM Arun Sao said from the platform of Dainik Chhattisgarh Watch – ‘Every hand will be connected to the industry, the future of Chhattisgarh will change!
रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के 15वें स्थापना दिवस समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मंच से छत्तीसगढ़ की प्रगति और नई औद्योगिक नीति पर अपने विचार साझा किए।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, “छत्तीसगढ़ आज उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। हमारी सरकार राज्य को निवेशऔर रोजगार का केंद्र बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है।”
https://x.com/arunsao3/status/1946574018968203767?s=46&t=H1KrjaLrtqFIcfEWVKbJ-Q
उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवेश लाने के लिए दिल्ली में एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो विदेशों में संभावित निवेशकों से संपर्क कर छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए प्रयासरत है।“हमने उद्योगपतियों से स्पष्ट शर्त रखी है कि जितने अधिक लोगों कोरोजगार देंगे, उतनी ही आसानी से उन्हें छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापित करने की अनुमति मिलेगी।”
कार्यक्रम में राम अवतार तिवारी के संघर्ष और समर्पण को याद करते हुए अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ वॉच ने कोरोना महामारी जैसे कठिन समय में भी पत्रकारिता का मानक बनाए रखा और निरंतर प्रगति की।
उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की मिट्टी मेहनतकश किसानों, खनिज संपदा और युवाओं की ऊर्जा से भरी है। हम सब मिलकर इस राज्य कोदेश का अग्रणी राज्य बनाएंगे।”
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक और पत्रकारिता जगत से जुड़े कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।