
CG BREAKING : Big change in Chhattisgarh Congress, here is the LIST…
रायपुर। संगठनात्मक मजबूती के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी 33 जिलों में नए जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है। यह फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर लिया गया है। मुख्य उद्देश्य मंडल और सेक्टर कमेटियों का शीघ्र पुनर्गठन करना है।
कौन-कौन बने प्रभारी?
शिव डहरिया – रायपुर शहर एवं ग्रामीण
मोहम्मद अकबर – बलौदाबाजार
रविंद्र चौबे – दुर्ग-भिलाई
उमेश पटेल – बिलासपुर
मोहन मरकाम – जगदलपुर
अन्य जिलों के लिए भी सक्रिय और वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कमेटियों के पुनर्गठन की तैयारी
नए जिला प्रभारी जल्द ही जिला स्तरीय बैठकों का आयोजन करेंगे, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और मोर्चा संगठनों के जिला अध्यक्ष शामिल होंगे। इन बैठकों के जरिए मंडल और सेक्टर कमेटियों का पुनर्गठन किया जाएगा। सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेताओं से भी राय ली जाएगी।
प्राथमिकताएं और समयसीमा
तय समयसीमा में पूरी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
प्रभारियों को नियमित प्रगति रिपोर्ट PCC को देनी होगी।
ब्लॉक स्तर पर नियुक्त प्रभारी संगठनात्मक कार्य की निगरानी करेंगे।
सामाजिक संतुलन और युवा नेतृत्व पर जोर
उदयपुर नवसंकल्प शिविर के प्रस्तावों के अनुसार
हर कमेटी में SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक और महिला वर्ग का संतुलित प्रतिनिधित्व होगा।
हर कमेटी में 50 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक उम्र के कम से कम एक सदस्य होंगे।
यह बदलाव कांग्रेस के लिए आगामी संगठनात्मक चुनावों और 2028 विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है।