देश दुनियाTrending Now

Bihar Breaking : पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े फायरिंग, हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए कैदी की गोली मारकर हत्या

Bihar Breaking : बिहार की राजधानी पटना से एक बार फिर बड़ी वारदात की खबर आ रही है। अब पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में गुरुवार की सुबह एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अस्पताल में इलाज कराने आए एक कैदी पर गोलियां बरसाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि मृतक चंदन के ऊपर हत्या का आरोप है। बक्सर में गोली मारने के जुर्म में बेउर जेल में बंद था। तबीयत खराब होने के बाद उसे पैरोल पर बाहर निकाला गया था और वह पारस अस्पताल में इलाज कराने आया था। घटना के समय चंदन मिश्रा का ICU में इलाज चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चंदन मिश्रा को गोली मारने के लिए पांच अपराधी अस्पताल में घुसे थे, और सभी के पास पिस्टल थी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। पटना एसएसपी ने कहा कि विरोधी आपराधिक गुट की ओर से गोली चलाने की आशंका है।

 

Share This: