Israel attacks Syria: इजरायल ने सीरिया पर किया में अब तक का सबसे बड़ा हमला , लाइव टीवी में डरकर भागी एंकर

Israel attacks Syria: नई दिल्ली। इजरायल ने सीरिया में अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। बुधवार को इजरायली डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ ने दमिश्क में सीरियाई शासन के सैन्य मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर हमला किया। आईडीएफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- ‘हम दक्षिणी सीरिया में ड्रूज नागरिकों के खिलाफ शासन की कार्रवाइयों पर नजर बनाए हुए हैं।’
वहीं इजरायल के हमले के दौरान एक टीवी चैनल की फुटेज में इसके लाइव कैप्चर होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला एंकर टीवी पर लाइव प्रसारण कर रही थी। इसी दौरान इजरायल का हमला हो गया और महिला एंकर डरकर वहां से भाग गई।
#BREAKING #Syria JUST IN: Israeli Air Force carried out airstrikes in the Syrian capital, Damascus, hitting the Defense Ministry building and the General Staff headquarters.https://t.co/f9sTG8su8d pic.twitter.com/SGkEsrwC0H
— The National Independent (@NationalIndNews) July 16, 2025