Chhattisgarh Naxalites surrender: 1 करोड़ 18 लाख रुपए के इनामी 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh Naxalites surrender: सुकमा। सुकमा में आज पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपए के इनामी 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है. आत्मसमर्पण करने वालों में 8 हार्डकोर नक्सली पीएलजीए बटालियन से जुड़े थे, जबकि अन्य अलग-अलग संगठनों में सक्रिय थे. आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1 डीव्हीसीएम, 6 पीपीसीएम, 4 एसीएम और 12 पार्टी सदस्य भी शामिल हैं. कुल 23 नक्सलियों में 9 महिला और 14 पुरुष हैं, जिनमें 3 नक्सली दंपत्ति भी शामिल हैं. सरकार की “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार योजना” से प्रभावित होकर तथा सुदूर इलाकों में नवीन सुरक्षा कैंपों की स्थापना और पुलिस के बढ़ते दबदबे के चलते इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
गृहमंत्री विजय शर्मा का ट्वीट
आज सुकमा में 1 करोड़ 18 लाख के इनामी 23 नक्सलियों ने पुनर्वास के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में वापसी की है. हम सब उनका हृदय से स्वागत करते हैं।भटके हुए अन्य लोगों से भी अपील है कि हथियार छोड़ें, पुनर्वास कर बस्तर सहित पूरे प्रदेश के विकास में अपनी सहभागिता निभाएं. TAGS